कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर का मनाया गया शाकम्भरी जयंती महोत्सव
कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी नगर का शाकम्भरी जयंती महोत्सव सोमवार को कोसरिया मरार पटेल समाज की अधिष्ठात्री साक सब्जी फल फूल की देवी माँ शाकम्भरी जयंती सोमवार को धमतरी शहर में मनाया जायेगा. समाज के नगर उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया पूर्व संध्या रविवार को युवाओं के द्वारा मोटर सायकल रैली कर शहर में भ्रमण किया जायेगा साथ ही नगर घडी चौक में माँ शाकम्भरी की महाआरती समाज जनो के द्वारा किया जायेगा सोमवार को पूरे समाजजनो के द्वारा भव्य कलश यात्रा धमतरी नगर में निकाली जाएगी उसके बाद सामाजिक भवन में अतिथि स्वागत सम्मान समारोह, प्रतिभा सम्मान, युवक युवती परिचय सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन प्रसादी के साथ शाकम्भरी जयंती महोत्सव का समापन किया जायेगा समाज के वरिष्ठ बिशेषर पटेल, सगुन पटेल, अशोक पटेल, गेवेन्द्र पटेल, नील पटेल, बबला पटेल, प्रकाश पटेल, ने अधिक से अधिक समाजजनो को उपस्थिति की अपील की है.