सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है-हेमंत माला
नगर पंचायत पलारी में प्रदेश स्तरीय त्रिदिवसीय संगीतमय दिव्य महोत्सव व्याख्यान माला महाकुंभ का आयोजन
नगर पंचायत, पलारी, जिला-बालोद में 10 से 12 जनवरी तक छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय त्रिदिवसीय संगीतमय दिव्य महोत्सव व्याख्यान माला महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि हेमन्त कुमार माला, पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत आमदी, ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है। यह महोत्सव हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को उससे जोड़ने का उत्कृष्ट माध्यम है। मैं आयोजक समिति को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मन्नूलाल साहू ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में बसंत सोनबोइर, अर्जुन साहू, श्रीमती नेहा साहू (शिक्षक), जी.आर. साहू, रामसेवक निषाद, डोमेंद्र साहू, गजेंद्र महमल्ला, और ज्ञानेश साहू उपस्थित थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष टेकलाल साहू, उपाध्यक्ष पूर्णेश्वर साहू, और कोषाध्यक्ष संतोष गंगबेर के नेतृत्व में महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, व्याख्यानों और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।