पीजी कॉलेज धमतरी द्वारा चलाया गया पोषक जागरूकता अभियान
बी सी एस शासकीय स्नातक उत्तर महाविद्यालय धमतरी की प्रभारी प्राचार्य डॉ वी के पाठक के निर्देशन में एवं दल क्रमांक 1 के प्रभारी डॉ डी आर टंडन डॉ राकेश कुमार साहू श्रीमती जय जयश्री पञ्चाङ्गम दिनेश्वर सलाम डॉक्टर कामिनी सिन्हा के मार्गदर्शन मे मुजगहन हायर सेकेंडरी स्कूल ,शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय धमतरी ,स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बठेना , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरेतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागतराई,
मैं कक्षा 11 वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं के मध्य पोषक स्कूल जागरूकता अभियान चलाया गया मंच संचालन डॉ कामिनी सिन्हा ने पोषक स्कूल जागरूकता अभियान चलाने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला l
डॉ डी आर टंडन ने महाविद्यालय के विभिन्न कोर्स रिक्त सीटों प्रवेश प्रक्रिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विस्तार से समझाया साथ ही महाविद्यालय के ग्रंथालय खेल स्टेडियम गर्ल्स कॉमन रूम इत्यादि सुविधाओं के साथ-साथ एनसीसी एनएसएस युवा उत्सव इको क्लब रेट रिबन क्लब उन्नत भारत अभियान को विस्तार से बताते हुए महाविद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां शैक्षणिक भ्रमण विभिन्न राज्यों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधित्व इत्यादि की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को इस महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया दिनेश्वर सलाम ने छात्र-छात्राओं को एनसीसी और एनसीसी में होने वाले विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए
इस पोषक जागरूकता अभियान में प्रो पंकज जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं.अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर राकेश कुमार साहू ने स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ के प्रति आभार प्रदर्शन किया उक्त अवसर पर सभी स्कूल के प्राचार्य सहित स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.