वेंटिलेटर एम्बुलेंस व ब्लड डोनरों का बीमा कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन
धमतरी। इंडियन रेडक्रास सोसाटियों के सदस्यों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में थैलीसिमिया, सिकलीन, दुर्घटना में घायल एवं अन्य मरीजों को ब्लड चढ़ाने की जरुरत इतनी बढ़ गयी है कि अब ब्लड मिलना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि प्राइवेट ब्लड बैंकों द्वारा बिना सूचना प्रदान किये जगह जगह शिविर आयोजन कर अपने ब्लड बैंकों में ब्लड का संग्रहण कर लेते है। ऐसी ?िस्थति में शासकीय ब्लड बैंकों में ब्लड नही मिल पाता जिसके कारण मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्राईवेट ब्लड बैंकों द्वारा कैम्प करने पर प्राप्त ब्लड का 30 प्रतिशत शासकीय अस्पताल को उपलब्ध कराने की मांग रखी। साथ ही इंडियन रेडक्रास जिला धमतरी हेतु वेन्टिलेटर एम्बुलेंस प्रदाय करने और शासकीय ब्लड बैंक में ब्लड डोनर का दुर्घटना बीमा पालिसी अनिवार्यकरने की मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वालों में आकाश गिरी गोस्वामी, प्राप्ति वाशानी, शिवा प्रधान, अवधराम साहू, प्रदीप कुमार साहू, खूबलाल साहू, हेमराज सोनी, जानकी गुप्ता, सुशीला नाहर, हरख जैन, गोविंद गांधी, आदित्य नवरंगे, टिकेश्वरी साहू, धर्मेन्द्र साहू, धनेन्द्र चेलक, एस सलाम आदि शामिल है।