राधाकृष्ण नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में कल से बेसिक इंग्लिश और गणित की कक्षाएं होंगी शुरू
150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन
अध्यनरत छात्र-छात्राओं को हर संभव सहयोग देने राधाकृष्ण परिवार प्रतिबद्ध है : पं. राजेश शर्मा
धमतरी। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने से पहले बड़े-बड़े शहरों में संचालित कोचिंग सेंटर की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को कोच करने के उद्देश्य से श्री राधाकृष्ण भवन में समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. राजेश शर्मा द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में 29 जुलाई से बेसिक इंग्लिश और गणित की कक्षाएं शुरू होगी। जिसके लिये 150 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीयन करा चुके हैं। गौरतलब है कि राधाकृष्ण परिवार द्वारा मई माह में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार करने के उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग क्लास की सुविधा समाजसेवी धर्मप्रेमी पं. राजेश शर्मा के अथक प्रयास से चालू किया गया था। जो निरंतर जारी है। अब तक 500 से अधिक छात्र-छात्राएं कोचिंग क्लास के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये अध्यन कर चुके हैं। कोचिंग क्लास में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें कोचिंग करने के लिये बड़े शहर जाना न पड़े। कोचिंग सेंटर में 29 जुलाई से बेसिक इंग्लिश और गणित की कक्षाएं शुरू की जा रही है ताकि पीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी न हो। इसके लिये 150 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीयन करा चुके हैं। दोनों विषयों की कक्षाएं सुबह 10 बजे से चालू होगी। पं. राजेश शर्मा ने बताया कि कोचिंग क्लास में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिये हम प्रतिबद्ध है। बड़े शहरों की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को कोचिंग सेंटर में व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि कोचिंग सेंटर में अध्यनरत 4 छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। पहेली शर्मा का जुनियर फैलोशिप के लिये चयन हुआ है। जिसका कोचिंग परिवार की ओर से सम्मान किया जाएगा।