डुबान को उबारेंगी मातृ शक्ति, 20 को जनजातीय मातृ शक्ति सम्मेलन
डुबान के 11 ग्राम प्रमुखों से मिले पँ राजेश शर्मा, कहा डुबान का कल्याण मातृ शक्ति से ही संभव
जब नारी शक्ति-शील होती है तब विकास गतिशील होता है- प्रकाश शर्मा
धमतरी. डुबान क्षेत्र में आगामी 20 अगस्त को जनजातीय मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, ये सम्मेलन मनकेसरी देवी मंदिर में होगा, सम्मेलन के संयोजक, नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव होंगे।दरअसल समाजसेवी पँ राजेश शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश लेकर 15 शर्मा के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अगस्त को डुबान क्षेत्र के दौरे पर निकले थे, राजेश शर्मा के साथ नगर निगम के पूर्व लोकनिर्माण सभापति प्रकाश शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव भी साथ रहे। राजेश शर्मा की तरफ से क्षेत्र के लोगो को तिरंगा वितरण किया गया, साथ ही साथ मोदी जी सेवा और सुसाशन के 9 साल की उपलब्धि वाले कैलेंडर भी वितरित किये गए।इसी बीच अकला डोंगरी के मुड़ा परिक्षेत्र के 11 ग्राम प्रमुखों के साथ पँ राजेश शर्मा ने बैठक की, सभी उपस्थित ग्राम प्रमुखों की सहमति से 20 अगस्त को जनजातीय मातृ शक्ति सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।पँ राजेश शर्मा ने डुबान वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, इस क्षेत्र को विकास के एक्स्ट्रा डोज़ की जरूरत है, डुबान की नारी शक्ति को जब मज़बूती मिलेगी तो वो माताएं और बहने ही, डुबान को उबारेंगी।प्रकाश शर्मा ने भी नारी शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि, परिवार, समाज मे जब मातृ- शक्ति जागती है तब ही विकास की धारा बहती है।