समस्या से मुक्ति विषय पर समाधान कार्यक्रम हुआ
धमतरी। राजयोगी सूरज भाई एवं गीता दीदी की उपस्थिति में संकल्प से सिद्धि, समस्या से मुक्ति विषय पर समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अतिथि हर्षद मेहता पूर्व विधायक धमतरी विधान सभा क्षेत्र, वरिष्ठ साहित्यकार सुरजीत नवदीप, मदन मोहन खंडेलवाल सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड, कविंद्र जैन उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल जिला धमतरी, चेतन हिंदूजा कोषाध्यक्ष भाजपा मण्डल जिला धमतरी शामिल हुए।
अपने दिव्य उद्बोधन में राजयोगी सूरज भाई ने संकल्प शक्ति के महत्व को बताते हुए कहा केवल आप संकल्प करे मुझे क्रोध नहीं करना है, शांत रहना है बातें तो आएगी लेकिन यदि संकल्प करेंगे तो क्रोध नहीं आएगा। समस्या मुक्त जीवन के लिए जल्दी उठना शुरू करे, सवेरे हमारा अंतर्मन जगा रहता है बाह्य मन सोया रहता है। स्वमान का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा मैं बहुत भाग्य वान हूं, मैं बहुत सुखी हूं रोज सवेरे इस संकल्प को अभ्यास करेंगे तो सोया हुआ भाग्य करवटें बदलने लगेगा। सूर्य उदय नहीं देखा तो भाग्य भी उदय नहीं होगा। गीता दीदी ने सभी को संकल्प शक्ति के अनेक उदाहरण देते हुए, महत्व बताया।
सरिता दीदी ने माउंट आबू से आए हुए सूरज का, गीता दीदी का शहर वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।