महापौर विजय देवांगन ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए दिया आवेदन
धमतरी। धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार विधानसभा चुनाव टिकट हेतु राजीव भवन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन को आवेदन दिया। निगम कार्यालय से सहयोगियों व कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस भवन पहुँचे। महापौर विजय देवागन ने जिला अध्यक्ष शरद लोहाना की उपस्थिति में पार्टी विधानसभा टिकट के लिए आवेदन किया.
इस अवसर पर पार्षद सोमेश मेश्राम राजेश ठाकुर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आलोक जाधव कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया पार्षद नीलू पवार ममता शर्मा सविता कंवर राही नारायण यादव कमलेश सोनकर ज्योति वाल्मीकि सूरज गहरवार पूर्णिमा रजक युवा साथी देवेंद्र देवांगन एल्डरमेन लखन पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी भोलानाथ देवांगन अशोक देवांगन मोहित देवांगन टोपेश्वर देवांगन नवीन सिन्हा मोहन ध्रुव नरेंद्र मिनपाल पूर्व सरपंच फकीरचंद वर्मा मनीष भोसले बॉबी पावर योगेश शर्मा आशुतोष खरे पवन यादव तोमन कंवर आदि उपस्थित थे । इसके पूर्व आज नागपंचमी के पावन अवसर पर हटकेशर वार्ड स्थित नागदेव मंदिर में महापौर द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगा।