पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा ऑनलाईन सट्टा खेलाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को MOTUEXCH का ऑनलाईन आई डी उपलब्ध कर खेलाया जा रहा था सट्टा
धमतरीपुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब एवं अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी०धमतरी श्री के०के० वाजपेयी के नेतृत्व में लगातार नजर रखी जा रही थी।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी धमतरी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि महात्मा गांधी वार्ड धमतरी में प्रहलाद सोनकर नाम का व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से आनलाईन सट्टा का कारोबार कर रहा है कि सूचना पर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी प्रहलाद सोनकर के द्वारा तमिलनाडु प्रीमियर लिग क्रिकेट मैच देखते हुए चार नग मोबाइल के माध्यम से MOTUEXCH के माध्यम से आललाइन सट्टा खेला रहा था जो मौके पर जाकर जप्ती कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा मेमोरंडम कथन के मुताबिक यशवंत सिन्हा ग्राम रांवा को आनलाईन सट्टा खेलने हेतू MOTUEXCH का आईडी उपलब्ध कराना बताने पर हमराह स्टाफ ग्राम रांवा जाकर यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की साकिन रावां थाना अर्जुनी के घर में जाकर दबिश देकर पकड़ा गया जिससे पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसने कथन में MOTUEXCH का आईडी प्रहलाद सोनकर से प्राप्त कर आनलाईन सट्टा मोबाइल के माध्यम से खेलना बताया जो मौके पर जप्ती कर आरोपियों प्रहलाद सोनकर,यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की को विधिवत गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली के अपराध क्र.212/23 धारा 4,5,7 छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी-:*01* प्रहलाद सोनकरपिता धनेश राम उम्र 42 वर्ष सा० महात्मा गांधी वार्ड नयापारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी (छ०ग०)*02* यशवंत सिन्हा उर्फ विक्की पिता द्वारिका सिन्हा उम्र 32 वर्ष सा ग्राम रांवा थाना अर्जुनी जिला धमतरीउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमतरी निरी० प्रणाली वैद्य,उप निरीक्षक सुनील कश्यप एवं सायबर टीम के प्रधान आरक्षक देवेंद्र राजपूत,आरक्षक विकास द्विवेदी, कृष्ण पाटिल,वीरेंद्र सोनकर,का योगदान है
।