महापौर के निर्देश पर निगम द्वारा कच्चा रास्ता बनाकर बारिश के पानी का सदुपयोग कर भरा जा रहा तालाब
शहर की सुंदरता में चार चांद लगने के साथ साथ भूजल स्तर में भी सुधार
महापौर देवांगन, जल विभाग अध्यक्ष हाशमी एवं एम एस सी मेम्बर पांडे ने किया रमसगरी तालाब का निरीक्षण
धमतरी/ शहर में वर्षों से बारिश के पानी की निकासी की समस्या है, ड्रेनेज सिस्टम की वजह से शहर के पानी की निकासी सही और समय पर नहीं हो पाती जिसकी वजह से झुग्गी झोपड़ी बस्ती और शहर के कुछ वार्ड जलमग्न रहते थे, जबसे नगर पालिक निगम में कांग्रेस का शासन आया है, महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं जो सर्व विदित है। इसी तारम्य में शहर के ड्रेनेज सिस्टम और झुग्गी झोपड़ी बस्ती और कई वार्डो के जलमग्न की समस्या का बेहतरीन समाधान किया गया है। हर जलमग्न एरिया के पानी को बेहतर रूपरेखा बनाकर कच्चे एवं पक्के रास्ते को क्लियर कर बारिश के पानी को शहर के हर तालाबों में पहुंचाया जा रहा है। इससे एक ओर बारिश के पानी की निकासी समय पर हो रही वहीं दूसरी ओर शहर के तालाबों को लबालब किया जा रहा है, जिससे शहर के तालाब निस्तारी के काम के साथ साथ सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। साथ ही भूजल स्तर में भी सुधार हो रहा है, जिससे निगम के बोर के साथ साथ शहर के जिन जिन घरों में बोर खनन कर मोटर पंप लगा उन सब घरों में पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है। शहर के लिए सराहनीय कार्य जो अपने आप में बेमिसाल है। शहर के कई तालाबों को सौंदर्यीकरण की स्वीकृति महापौर ने शासन से दिलवाए जिस पर बहुत जल्दी रमसगरी और मकई गार्डन की तरह शहर के कई तालाबों का सौंदर्यीकरण होना है। महापौर विजय देवांगन, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,एमआईसी सदस्य राजेश पांडेय द्वारा शहर के प्रमुख रमसगरी तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर विजय देवांगन ने क्षेत्र का जायजा लिया। महापौर ने बताया कि भूजल स्तर सुधार के लिए नगर निगम द्वारा पूर्व में भी तालाबों के पुनर्जीवन की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से निभाया है। कई क्षेत्रों में तालाबों को पुनर्जीवित किया गया है। इसी क्रम रमसगरी गार्डन तालाब का निरीक्षण किया गया जहा निगम के जाबांज कर्मचारियों की कार्यशैली से बारिश का पानी को पहुंचाया गया जिससे तालाब लबालब हो रहा है इसके अलावा शहर के अन्य तालाबों को भी बेहतर रूपरेखा बनाकर बारिश के पानी जा रहा है से भरा