बंगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को ले धर्मसभा के माध्यम से जताया विरोध
शहर में रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
धमतरी। हिन्दू सुरक्षा मंच एवं हिन्दू समाज के संयुक्त तत्वाधान में बंग्लादेश में अल्प संख्याको तथा हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी मैदान में धर्मसभा का आयोजन किया गया। इसके तहत समाजसेवी दीपक लखोटिया, गोपाल यादव, केपी साहू, सुमीता पंजवानी, विजय ठाकुर सहित अन्य ने बंग्लादेश में हिन्दूओं एवं अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार मामले को लेकर अपने विचार रख घोर निंदा की। वही ब्राम्हण समाज के पंडित अशोक शास्त्री ने कहा कि हिन्दू है तो यह धरती है। हिन्दूओं की पहचान मस्तक में तिलक एवं चोटी से है। इसलिए सभी हिन्दू भाइयों को इसका अनुशरण करना चाहिए। बंग्लादेश में हमारे हिन्दू भाइयों के साथ अत्याचार किये जा रहे है वह काफी निंदनीय है। ऐसे में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए सभी हिन्दूओं को जागृत होना निहायत जरुरी है। समाजसेवी डा. रोशन उपाध्याय ने भी अपने विचार रख हिन्दूओं को एकजुट होने का आह्वन किया। कार्यक्रम का संचालन गौरव मगर ने किया। धर्मसभा पश्चात शहर में भव्य रैली निकाल हिन्दुओं ने हुंकार भरी।
इस बीच शहर में जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। रैली गांधी मैदान से शुरु हुई। जो शिव चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, चमेली चौक, कचहरी चौक होते हुए धर्मसभा स्थल पहुंची। जहां बंग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने सहित अन्य मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक इंदरचंद चोपड़ा, निर्मल बरडिय़ा, कविन्द्र जैन, लक्षमण राव मगर, अवनेन्द्र साहू, विजय ठाकुर, महेन्द्र खंडेलवाल, दिलीप पटेल, विनोद राव रणसिंह, राजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र पंडित, हेमराज सोनी, निलेश राजा, रामचंद देवांगन, संतोष तेजवानी, प्रकाश सिन्हा, गजानंद साहू, पवन गजपाल, चंद्रकला पटेल, बिथिका विश्वास, श्यामा साहू, संगीता जगताप, सरिता यादव के अलावा हिन्दू सुरक्षा मंच के सदस्य एवं विभिन्न समाज प्रमुख तथा अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।