नवागांव में शिक्षा की बुनियाद होगी मजबूत, आसपास के वार्डो के बच्चों का भी संवरेगा भविष्य
67 लाख के हाई स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास एवं 35 लाख के गंगा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ महापौर देवांगन एवं पार्षद हाशमी और वार्ड वासियों के हाथों हुआ
हाशमी का प्रयास रंग लाया, वार्ड में बेहतर पढ़ाई का बनेगा माहौल
धमतरी। नवागांव वार्ड धमतरी में शिक्षक की बुनियाद मजबूत होगी, नवागांव वार्ड समेत आसपास के वार्डो के बच्चों का भी भविष्य यहां संवरेगा। यह वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से संभव हो पाया है। महापौर विजय देवांगन की अनुशंसा और योगदान एवं श्री हाशमी के प्रयास से शहर धमतरी के नवागांव वार्ड की बहुप्रतीक्षित मांग को स्वीकृत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं शिक्षा मंत्री के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवागांव वार्ड में हाई स्कूल भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। यहां 67 लाख की लागत से भव्य भवन बनेगा। नवागांव वार्ड में अब तक सिर्फ आठवीं तक स्कूल लगती थी। आगे पढ़ाई के लिए बच्चों को दूसरे वार्ड जाना पड़ता था, इस कारण कई बच्चे पढ़ाई छोड़ देते थे। अब वार्ड में पढ़ाई का बेहतर माहौल बनेगा। स्कूल भवन की स्वीकृति पर वार्डवासी एवं शाला परिवार द्वारा आभार सह धन्यवाद पिछले दिनों ज्ञापित किया गया था और महापौर विजय देवांगन से समय लेकर 9 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 10 बजे नवागांव वार्ड में 67 लाख की राशि का हाई स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन एवं अध्यक्षता अवैश हाशमी पार्षद एवं सभापति जल विभाग निगम एवं विशिष्ठ अतिथि राजेश ठाकुर सभापति निगम लोक निर्माण विभाग, पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा जफर हाशमी, हाजी शकील अहमद उर्फ गुड्डा,जफर हाशमी के हाथों हुआ और साथ ही गंगा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का प्रारंभ हुआ। जिसमे वार्ड के दुलारी साहू, नीरा बघेल, सोंनारिन ध्रुव, मधु बघेल, यासमीन बेगम, अजमेरी बेगम तथा माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक खुमान सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विकास सिन्हा ,कमल किशोर साहू ,शिखा श्रीवास्तव ,मीनाक्षी वर्मा ,अनूप साहू ,प्रिया मेश्राम,शिक्षक दीपक जैन,शकील चिश्ती एवं अबरार अली वार्ड वासी एवं नगर निगम इंजीनियर कमलेश ठाकुर एवं मनीष साहू और निगम कर्मचारी सूरज रजक,गजानंद सहित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के शाला परिवार आदि उपस्थित रहे।