Uncategorized
हरमीत होरा ने किया श्री भीमा कोटेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन,की क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना
धमतरी. नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा आज डोंगरडुला (नगरी ) स्थित श्री भीमा कोटेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग की विधिवत पूजा कर क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की.इस दौरान उनके साथ एल्डरमेन विक्रांत शर्मा, गोलू शर्मा युवा नेता राहुल बख्तानी भी मौजूद रहे.