निगम द्वारा स्वच्छता से संबंधित होंगे विविध कार्यक्रम, विजेताओं को मिलेगा आकर्षक उपहार
महापौर विजय देवांगन ने प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की अपील
धमतरी. नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे जिसमे सभी उम्र के प्रतिभाशाली प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जिसके लिए नगर निगम द्वारा बेहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही महापौर विजय देवांगन ने प्रतिभागियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभागी भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी जागरूकता दिखाएं ताकि आम नागरिकों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए।नगर निगम द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे अर्जुनी चौक से मां विंध्यवासिनी मंदिर तक हाफ मैराथन आयोजित किया गया है जिसके लिए प्रतिभागी सुबह 6 बजे से 7 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है, प्रतिभागियों को निगम द्वारा टी शर्ट भी प्रदान किया जाएगा।
ड्राइंग कंपटीशन में 1 मिनट का वीडियो बनाना होगा अनिवार्य
स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता संबंधित ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित किया गया है,इसके लिए प्रतिभागी घर में रहकर ही ड्राइंग बनाकर 1 अक्टूबर को 1:00 बजे इंडोर स्टेडियम में जमा कर सकते हैं साथ ही प्रतिभागी को 1 मिनट का चित्रकारी करते हुए वीडियो जमा करना अनिवार्य होगा।
स्लोगन लेखन,क्विज कंपटीशन में सभी उम्र के लोग ले सकते हैं भाग
1 अक्टूबर को अमातलब समीप इंडोर स्टेडियम में सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक स्वच्छता क्विज का आयोजन किया गया है,तत्पश्चात स्लोगन कंपटीशन भी दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम पश्चात विजताओ को आकर्षक मोमेंटो,सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट प्रदान किया जाएगा।