लापता सांसद का धमतरी आगमन पर स्वागत, रोड के दुर्दशा देखने पहले आते तो अच्छा होता :- आकाश गोलछा
धमतरी महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू विगत दिनों धमतरी प्रवास पर थे और सैर सपाटा कर चले गए धमतरी विधानसभा की जनता विकास के लिए तरस रही है. क्षेत्र के पिछड़ेपन और लोगों को मूल भूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने से एवं सांसद की निष्क्रियता से क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश प्राप्त है विगत दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस संगठन एवं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिख कर सड़क पर प्रदर्शन भी किया परंतु सांसद जी ने अपने दायित्व का निर्वहन करना तो दूर धमतरी आना भी मुनासिब नहीं समझा और अपनी जिम्मेदारी से परे बाईपास में किसी और मुद्दे पर स्थानीय सरकार को घेरते नजर आए परंतु बायपास मार्ग को जनता के लिए शीघ्र खुलने के लिए कोई प्रयास नहीं किया सांसद के निष्क्रियता एवं धमतरी क्षेत्र के जनता के साथ-साथ सौतेला व्यवहार से जनता में भारी आक्रोश है वही जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखाने तैयार है जहां एक ओर भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है उसका जवाब आने वाले चुनाव में जनता विधायक और सांसद का परिवर्तन कर देगी और भारी बहुमत से देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएगी. प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार क्षेत्र की जनता के लिए कार्य कर रहे हैं और शहर से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न बहुप्रतीक्षित मांगों की भूमि पूजन की है।