Uncategorized
विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुद में किया शोरुम का शुभारंभ
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर के बायपास नवोदय विद्यालय मार्ग पर स्थित रुतवा टाइल्स, मार्बल शोरूम का शुभारंभ विधायक अजय चंद्राकर ने किया। अजय चंद्राकर ने कहा कि कुरुद नगर में इस तरह के सुसज्जित टाइल्स मार्बल के शोरूम की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस शोरूम के खुलने से कुरुद नगर सहित आसपास के लोगों को दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा। वहीं शोरूम के संचालक भानु चंद्राकर हरीश सिन्हा विजय पटेल और राकेश पटेल ने बताया कि कुरूद, भखारा, मगरलोड, नगरी, धमतरी के लोगों को सुविधा होगी। इस अवसर पर ज्योति भानू चंद्राकर, निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने, रविकांत चंद्राकर, मालक राम साहू आदि उपस्थित थे।