धमतरी पहुंची अक्षत, कलश, सम्मान में श्रीराम के जयकारो के साथ निकाली गई शोभायात्रा
अयोध्या में श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु दिया गया आमंत्रण, रामजानकी मठ मंदिर में हुई पूजा
धमतरी । अयोध्या से भेजे कलश एवं अक्षत धर्म की नगरी पहुंची। इसका सर्वप्रथम रामजानकी मठ मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा उपरांत हवन एवं महाआरती की गई। इसके बाद जिलेवासियों को आमंत्रण देने अयोध्या से पहुंचे कलश एवं अक्षत के सम्मान में शोभायात्रा मठ मंदिर से निकाली गई। इस बीच जय श्रीराम के जयकारे लगने से पूरा शहर इसकी भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। शोभायात्रा के माध्यम से ब्लाक प्रमुखो को भी क्षेत्र के भक्तों को विधिवत आमंत्रण देने उक्त कलश सौंपी गई। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने बताया कि राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में करीब 500 सालो के संघर्ष के बाद शुभ दिन आया है। इसके तहत 22 जनवरी 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा की पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति पूरे देश भर में आमंत्रण के लिए कलश एवं अक्षत भेजा जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति के घनश्याम साहू, चित्रेश साहू, दिलीप राजसोनी, महेन्द्र पंडित, चंद्रकला पटेल, सरोज देवांगन, राजेन्द्र साहू, दिलीप साहू, रवि साहू, पोषण साहू, विनय जैन, डिकेश साहू, गौरव गोयल कुणाल सोनकर, सनत साहू, इंद्रकुमार, सहित अन्य मौजूद थे।