जनपद सदस्य रोशनी पवार ने लोहरसी में किया नाली निर्माण व क्रांक्रीटीकरण कार्य का भूमिपूजन
जनपद सदस्य रोशनी पवार के जनपद विकास निधि से ग्राम लोहरसी में भवानगुड़ी चौक में नाली निर्माण कार्य और गायत्री मंदिर के सामने क्रांक्रीटीकरण कार्य का भूमि पूजन जनपद सदस्य रोशनी प्रकाश पवार द्वारा गांव के बुजुर्गो के द्वारा करवाया गया. इस अवसर पर संबोधित करते हुए पंच देवनारायण गजेंद्र द्वारा जनपद सदस्य रोशनी पवार के कार्यों की सराहना की गई साथ ही इस अति आवश्यक मांग की स्वीकृति के लिए आभार प्रकट किया गया, पूर्व उपसरपंच एवं वर्तमान पंच कमलनारायण सिन्हा ने कहा कि मैं विगत तीन पंचवर्षी से पंच हूं पर आज तक किसी भी जनपद सदस्य द्वारा इतना कार्य नही कराया गया जितना रोशनी पवार द्वारा करवाया गया है, चाहे वह गायत्री मंदिर से गांधी चौक की ओर जो लोहरसी का सबसे मुख्य मार्ग हैं उसमे नाली निर्माण करवाकर उन्होंने चिक्खल और पानी से मुक्त किया है साथ ही गायत्री मंदिर के सामने कोंक्रटीकरण करवा कर मेला मड़ाई के लिए उस स्थान को सुन्दर बनाया है इस तार्यतम में भवनगुड़ी चौक में भी नाली निर्माण कार्य उनके द्वारा करवाया जा रहा है , इन सभी कार्यों के लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं, इस अवसर पर संबोधित करते हुए जनपद सदस्य रोशनी पवार ने कहा आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह से मैने जो भी किया है वो मेरा कर्तव्य है, जब मैं चुनाव प्रचार के लिए गांव की गलियों में घूमती थी उस समय गांव की गलियों में कीचड़ और पानी को देखकर मैंने उसी समय मन में निश्चय कर लिया था की अगर जीतकर आई तो अपने कार्यकाल में गांव की गलियों को कीचड़ मुक्त जरूर करूंगी और आप सभी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में हम बहुत हद तक ये करने में सफल हुए हैं, आप सभी का विश्वास मेरी पूंजी है।इस अवसर पर जनपद सदस्य रोशनी पवार, कमलनारायण सिन्हा, देवनारायण गजेंद्र , अनिरुद्ध गांगबेर, लक्ष्मण साहू,प्रदीप शांडिल्य, संत साहू, अशोक साहू, तोषण यादव, रवि सिन्हा, विनय साहू, बाला साहू, नेकू साहू, रामा साहू, दूज राम साहू , भगवती सिन्हा आदि उपस्थित थे।