धान की बिक्री शुरु नहीं होने से कृषि उपज मंडी के मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
धमतरी। छत्तीसगढ़ मंडी श्रमिक एकता यूनियन धमतरी के बैनर तले बुधवार को जिला कार्यालय पहुंचे मजदूरों ने बताया कि कृषि उपज मंडी श्यामतराई में हमाल, रेजा व तौलैया सहित लगभग 300 मजदूर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। मंडी में धान के आवक और खरीदी बिक्री पर ही सभी मजदूर आश्रित है। वर्तमान में किसानों द्वारा लाया गया 15 से 20 हजार बोरा धान मंडी में आकर रुका हुआ है, लेकिन करीब दो सप्ताह से धान की बिक्री नहीं हो रही है। जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। मजदूर सुबह काम की उम्मीद लेकर मंडी आते है और दिन भर इंतजार के बाद शाम को खाली हाथ वापस लौट जाते है। काम नहीं मिलने से सभी मजदूरों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में संगठन द्वारा मंडी प्रबंधन को अवगत कराया गया था और शीघ्र ही व्यापारियों को बुलवाकर धान बिक्री कराने चर्चा भी किया गया था, लेकिन मंडी प्रबंधन द्वारा अभी तक गंभीरतापूर्वक कोई कार्रवाई नही किया गया है। मजदूरो ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मंडी प्रबंधन को निर्देशित कर रुके हुए धान की बिक्री कराई जाये एवं मंडी में धान की आवक बढ़ाई जाये। उक्त मांग को लेकर हमाल संघ अध्यक्ष यादराम साहू, तुलसीराम निर्मलकर, सावित्री, अश्वनी कुमार, लक्ष्मीनारायण, दिलीप कुमार मंडावी, अशोक कुमार, ईश्वर सिन्हा, सेवकराम मंडावी, राजूराम साहू सहित अन्य मजदूर पहुंचे थे।