धमतरी के नागरिकों को किया जाए टोल टैक्स से मुक्त – राजा रोहरा
धमतरी चैंबर ऑफ कॉमर्स सचिव ने कहा अत्यधिक टोल से धमतरीवासियों को हो रहा आर्थिक नुकसान
टोल के चलते भखारा रोड पर बढ़ा यातायात दबाव, बढ़ा दुर्घटना का खतरा
धमतरी। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने कहा कि अभी हाल ही में मरौद में चालू हुए टोल टैक्स को लेकर शहर की आम जनता और व्यापारियों में टोल टैक्स को लेकर आक्रोश बढऩे लगा है , क्योंकि धमतरी के आम नागरिकों और सभी व्यापारियों को इसी मार्ग से ज्यादातर सफर करना पड़ता है जो व्यापार, अस्पताल, एवं अन्य कार्यों से सभी का कार्य पड़ता है चूंकि टोल धमतरी जिले में पडऩे के कारण ज्यादातर कई बार व्यापारियों को तीन बार राजधानी रायपुर जाना पड़ता है और एक बार आने जाने में 195 तक का टोल टैक्स लग रहा है जो कि काफी ज्यादा है। ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस विषय को लेकर कलेक्टर को भी आवेदन दिया है साथ ही साथ कलेक्टर द्वारा राज्य शासन के नाम से भी ज्ञापन सौंपा गया है । धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने राज्य शासन से अपील की है कि धमतरी वासियों को इस टोल टैक्स से शहर की आम जनता को मुक्त कर राहत प्रदान करे। टोल लगने की वजह से अब ज्यादातर गाडियां भखारा रोड से जाने को मजबूर हो गए है, चूंकि ये रास्ता उतना चौड़ा नही है और इस रास्ते में बहुत सी बस्ती भी रोड से बिल्कुल सटी हुई है जिससे इस मार्ग पर अब सड़क हादसों में वृद्धि भी हो गई है, राज्य सरकार को इस विषय को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग को स्वीकार कर शहर वासियों को राहत प्रदान करना चाहिए। धमतरी एक शांति प्रिय और सौहाद्र प्रिय शहर है किंतु टोल टैक्स की वजह से यह व्यापारियों और नागरिकों में धीरे धीरे आक्रोश बढ़ते जा रहा है उसकी वजह भी ये है की टोल टैक्स से बचने सभी भखारा मार्ग से जाने की वजह से ट्रैफिक भी इस मार्ग में बहुत ज्यादा हो रहा है और दुर्घटाओं का भय भी रहता है। धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स ,राज्य सरकार ,कलेक्टर और संबंधित विभाग के अधिकारियों से निवेदन करता है कि इस विषय पर जल्द से जल्द निर्णय लेते हुए शहर के नागरिकों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए।