जोधापुर स्कूल के बरगद वृक्ष में लगी आग
वार्डवासियों के सूझबूझ, पार्षद के प्रयासों से टला गंभीर हादसा
धमतरी । बढ़ती गर्मी के चलते शहर में आगजनी की शिकायत लगातार मिल रही है। कुछ दिन पहले मुनिस्पल स्कूल में आगजनी हुई है और अब जोधापुर स्कूल के बरगद वृक्ष में आग लगने की खबर आई इस विषय पर मौक पर उपस्थित लोगो ने बताया कि डाकबंगला वार्ड कालेज रोड में जोधापुर प्राथमिक, माध्यमिक शाला सहित आंगन बाड़ी केंद्र सहित आस पास सघन बस्ती में लोग निवासरत है, स्कूल के बाजू निर्माणधीन मकान में कार्यरत मजदूरों ने पेड़ से धुंआ निकलते देखा और जिसकी सूचना वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम को दी। घटना स्थल पर पार्षद ने पहुंचकर वस्तु स्थिति को देखकर तत्काल फायर बिग्रेड को सूचित किया जिस पर दमकल की टीम देर न करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया वार्ड वासियों की जागरूकता एवं पार्षद के प्रयासों से वार्ड में गंभीर हादसा होने से बच गया आस पास के लोगो ने फायर बिग्रेड टीम और पार्षद को धन्यवाद ज्ञापित किया।