नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला ने जन्माष्टमी के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत
नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नगर में आयोजित विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। श्री माला ने यादव समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समाज के इस भव्य आयोजन की सराहना की।इसके साथ ही, उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर आमदी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की उन्होंने प्रशंसा की।श्री माला ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, आमदी में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। वहां उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े आदर्शों और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।भाठापारा और बालक चौक नयापारा में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी नगर पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया और वहां उपस्थित भक्तों का उत्साहवर्धन किया। मटकी फोड़ कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिसे श्री माला ने सराहा और कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को सजीव बनाए रखते हैं।श्री माला ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर नगरवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में एकता, सद्भाव और प्रेम के महत्व पर बल दिया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।