समर्थको, शुभचिंतको द्वारा विजय मोटवानी को दी जा रही जन्मदिन की बधाई
भाजयुमों जिलाध्यक्ष रहते युवाओं को पार्टी से जोडऩे निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
निगम में भी मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने में श्री मोटवानी रहते है अग्रणी
धमतरी। पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष व आमापारा वार्ड पार्षद विजय मोटवानी के जन्म दिन पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर आज सुबह से उनके समर्थको व शुभचिंतको व आमापारा वार्डवासियों द्वारा उनसे भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दे रहे है। इस मौके पर चर्चा के दौरान श्री मोटवानी ने कहा कि वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। लगातार क्षेत्र तरक्की की ओर अग्रसर हो, सभी सुखी व स्वस्थ्य रहे यही कामनाओं के साथ जन्म दिन मनाते है। आज दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद व भगवान के पूजा के साथ होती है। जन्म दिन पर नेताओं द्वारा उन्हें बधाईयां दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विजय मोटवानी भाजपा के सक्रिय नेताओं में शामिल है। उनका भाजयुमों जिलाध्यक्षीय कार्यकाल काफी सफल रहा है। इस दौरान उन्होने युवाओं को पार्टी से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे आज भाजयुमों में कार्यकर्ताओं की फौज तैयार है। श्री मोटवानी ने न सिर्फ युवाओं को पार्टी से जोड़ा बल्कि उन्हें साथ लेकर सक्रिय बनाये रखा लेकिन जब से श्री मोटवानी पदमुक्त हुए है जब से भाजयुमों की टीम लगातार सक्रियता नही रख पा रही है। पार्टी से जुड़े नये युवा पार्टी से दूर हो रहे है। जो सक्रियता विभिन्न कार्यक्रमो भाजयुमों की रहती थी वह नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब कार्यकर्ताओं को कुछ ही समय में विजय मोटवानी के कार्यकाल की कमी खलने लगी है। यदि ऐसी स्थिति रही तो इसका नुकसान आगामी चुनाव में पार्टी को हो सकता है। बता दे कि श्री मोटवानी आमापार वार्ड से पार्षद है वार्ड में उनकी सक्रियता किसी से छुपी नहीं है। रोजाना वार्ड भ्रमण कर वार्डवासियों से मेल मुलाकात कर उनकी समस्याओं व मांगो के निराकरण हेतु जुटे रहते है। निगम में भाजपा विपक्ष की भूमिका में है ऐसे में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने में श्री मोटवानी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जनहित के मुद्दों को दमदारी से उठाते है।
—————————