शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने आम जनता का सहयोग है जरुरी – निलेश लुनिया
निगम स्वास्थ्य विभाग सभापति ने कहा रोजाना नालियों से निकल रहा बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा, जनता दे जागरुकता का परिचय
बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने निगम स्वास्थ्य अमला जुटा है पूरी मुस्तैदी से

धमतरी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सभापति निलेश लुनिया लगातार अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जुटे हुए है। शहरवासियों को स्वच्छ शहर उपलब्ध कराने हर संभव प्रयास कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सभापति निलेश लुनिया रोजाना निगम कार्यालय में समय देते है। जनता से मिलकर उनकी समस्याओं, मांगो को गंभीरतापूर्वक सुनते है और निराकरण की दिशा में प्रयास करते है। इसके अतिरिक्त जनता से सुझावो पर भी अमल करते है। निगम के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें स्वच्छता व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु निर्देशित करते रहे है। चर्चा के दौरान श्री लुनिया ने बताया कि निगम का स्वास्थ्य अमला पूरी मुस्तैदी के साथ स्वच्छता कार्य में जुटा हुआ है। रोजाना शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर टीम पहुंचकर सफाई कार्य को पूरा करती है। निकासी व्यवस्था बेहतर बनी रह इस ओर विशेष ध्यान दिया जाता है।
नालियों में न डाले कचरा
स्वास्थ्य सभापति निलेश लुनिया ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता सामुहिक भागीदारी से ही संभव है। शहरवासी शहर को स्वच्छ बनाये रखने निगम को सहयोग दे। सफाई के दौरान बड़ी मात्रा में नालियों से प्लास्टिक कचरा निकलता है जो कि स्वच्छता में बाधक बनने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी घातक है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें। और प्लास्टिक के अन्य किसी कचरे को नालियों में न डाले। कचरा डस्टबीन या निगम गाड़ी में डाले। गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखें। जिससे कचरे के निष्पादन में आसानी है। रोजाना बड़ी मात्रा में नालियों से प्लास्टिक कचरा निकल रहा है यही नालियां जाम रहने का प्रमुख कारण है जिसे सभी मिलकर दूर सकते है।
वार्ड भ्रमण व स्थल निरीक्षण को देते है प्राथमिकता
बता दे कि जब से श्री लुनिया को स्वास्थ्य विभाग के सभापति बनाए गए है वे उक्त जिम्मदारी पर खरा उतरने कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जाने वाले स्वच्छता दौरान वे स्थल निरीक्षण करते है साथ ही वार्डो का भ्रमण करते है। इस दौरान शहरवासियों से चर्चा कर उनसे फीडबैक भी लेते है जिसके आधार पर अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर स्वच्छता कार्य के लिए निर्देशित करते है।