युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी है – हरमीत होरा
धमतरी..युवाओ की उर्जा को रचनात्मक कार्यो मे लगाने एवं गांव के विकास मे युवाओ की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए राजीव गांधी युवा मितान क्लब कांग्रेस सरकार की एक अच्छी योजना है । इस योजना के द्वारा युवाओ मे नेतृत्व क्षमता का विकास ,स्वालंबन,सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलापो को और अधिक समृद्ध करने गांव-शहरो मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हेै । युवाओ मे एकता की भावना एवं सोैहार्द का माहौल स्थापित करने राजीव गांधी युवा मितान क्लब अच्छा कार्य कर रही है। उक्त बातें ग्राम रूद्री मे खण्ड स्तरीय आयोजन समिति धमतरी द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष हरमीत सिंह होरा ने कही। और उन्होने कहा कि यदि सही समय पर, सही प्राथमिकता और सही रणनीति के साथ युवाओं को रचनात्मक दिशा देते हैं। तो यह युवा शक्ति राज्य के लिए अनमोल पूंजी बन जाती है जो सार्थक विकास की क्रांति करने में सफल होती है। कार्यक्रम के दौरान विशाल शर्मा ,विक्रांत शर्मा ,योगेश लाल ,कृष्णा मरकाम ,पवन वाधवानी ,गोल्डी ठाकुर,राहुल बख्तानी,सुशांतराव पिल्लेवार ,अंकित गोयल राजीवगांधी युवा मितान क्लब पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।