Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस, झूलेलाल चालीहा साहेब के उपलक्ष्य में लगाया गया रक्तदान शिविर

एक रक्तदान देश के नाम, नेत्र जांच सहित बीपी शुगर की भी हुई सामूहिक जांच

धमतरी। स्वतंत्रता दिवस सहित झूलेलाल चालीहा साहेब के मौके पर शहीदों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूज्य सिन्धी पंचायत की इकाई युवा विंग और बढ़ते कदम द्वारा सिंधी पंचायत आमापारा में सर्व समाज के लिए एक भव्य रक्तदान, स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सिंधी पंचायत सभा हॉल में संपन्न हुआ.सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी राजेश चावला ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सिंधी युवा विंग और बढ़ते कदम के संयुक्त तत्वाधान में पहला आयोजन है, स्वतंत्रता दिवस के खास मौके सहित समाज के इष्ट देव साई झूलेलाल चालीहा साहेब के मौके पर सर्व समाज के लिए इस शिविर को श्रेष्ठ महत्व दिया गया.शिविर का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है,साथ ही नेत्र जांच बीपी शुगर जांच कर जरूरतमंद लोगों को शिविर का शत प्रतिशत फायदा पहुंचाना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रहा, उन्होंने कहा कि पूज्य सिन्धी पंचायत का लक्ष्य लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में समझाना और सुनिश्चित करना कि रक्त कमी कारण किसी की जान ना जाए। शिविर में 78 लोगों ने रक्त दान कर इस महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान की,साथ ही शिविर में 100 से ज्यादा लोगो ने नेत्र परिक्षण बी पी शुगर परिक्षण कर इस शिविर का लाभ लिया। शिविर में सहयोग के लिए डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।


नर सेवा ही नारायण सेवा – चंद्रलाल जसवानी
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंद्रलाल जसवानी ने कहा की नर सेवा ही नारायण सेवा है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है , इस तरह के शिविर के माध्यम से किए गए रक्तदान से जरूरत मंद लोगों तक समय रहते खून की उपलब्धि सुनिश्चित हो पाती है ,इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
सर्व समाज अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
सर्व समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने पूज्य सिंधी पंचायत की दोनों इकाई सिंधी युवा विंग और बढ़ते कदम के संयुक्त प्रयास की प्रशंसा की समाज सेवी दीपक लखोटिया ने कहा कि पूज्य सिंधी पंचायत धमतरी जिले में हर क्षेत्र में अपनी सहभागिता देते हुए हमेशा अग्रणी रहा है, समाज की दोनों इकाइयों ने स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह का रक्तदान और स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित कर एक बार फिर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है।
शिविर में रहा इनका विशेष सहयोग
पूज्य सिन्धी पंचायत कार्यकारणी, श्री झूलेलाल मंडल परिवार, सिन्धी युवा विंग के मनीष वाधवानी,कैलाश बखतानी,रोहित बखतानी, अजय ,निखिल ,गुलाब अन्य बढते कदम इकाई से सतीश मूँजवानी, आसन्दास जेठवानी, विशाल पोपटानी, अशोक वाधवानी अन्य सहित विशेष सहयोग,अशोक चारवानी,सेवक माखीजा,महेश लचवानी,दिनेश जासूजा,संजय डोडवानी,सोनू जासूजा,राजू पंजवानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!