Uncategorized
जीत की बधाई देने पहुंचे उमेश साहू रायपुर
धमतरी। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यालय और पूर्व मंत्रियों के बंगले में कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी है इसी क्रम में लोकसभा महासमुंद क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू अपने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर बधाई शुभकामनाएं देने पहुंचे जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, सुश्री लता उसेंडी, अजय चंद्राकर ,विष्णु देव साय ऐसे कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात करके शुभकामनाएं दिए साथ ही आगामी लोकसभा के चुनाव में भी इसी तरह पूरे निष्ठा के साथ काम करके चुनाव जीतने की बात कही।