अनेक योजनाओ के माध्यम से राज्य की जनता को भाजपा सरकार दिलाएगी लाभ -राजेंद्र गोलछा
31 सौ में धान खरीदी, 500 में गैस सिलेण्डर, महिलाओ को सालाना 12 हजार जैसी योजनाएं साबित होंगी मिल का पत्थर
नगरी। बीते विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में भाजपा को मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत दिया है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री व वरिष्ठ नेता राजेन्द्र गोलछा ने चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुये देश की सर्वोच्च पद में महामहिम द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर लोकसभा, विधानसभा में महिलाओं की 33 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु महिला आरक्षण बिल को पास किया। माता बहनों को चिंता करने की आवश्यकता नही है । अब उन्हें अपने सपने साकार करने के लिए उनके खाते में प्रतिवर्ष 12000 रुपये आयेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे देश मे युवा, महिला, गरीब और किसानों को चार प्रमुख जाति के रूप में निरूपित कर उनके उत्थान के लिये अपना कदम आगे बढ़ा दिये हैं । अब मोदी की गारंटी के साथ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी एवं व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ लोन प्रदान किया जायेगा। भूमिहीन गरीबों को प्रतिवर्ष 10000 रुपये प्राप्त होंगे। इसी प्रकार किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर 3100 रुपये का समर्थन मूल्य प्रदान करेंगे। रिक्त शासकीय पदों पर भर्ती कर बेरोजगार युवाओं को उज्जवल भविष्य बनाने का अवसर प्रदान किया जायेगा। 500 रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर जिले में इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर बनाये जाएंगे। भ्रष्टाचार आयोग का गठन होगा। भूपेश राज में पांच सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से वंचित हितग्राहियों को अब स्वयं का पक्का मकान नसीब हो पायेगा। तेंन्दु पत्ता संग्रहण पर 5500 रुपये, आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोष से किया जायेगा। इससे उपचार की चिंता से राज्य की जनता दूर होगी। कॉलेज जाने वाले छात्रो को मासिक ट्रेवल अलाउंस मिलेगा। पूर्व में हुए भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच कर होनहार छात्र-छात्राओं को न्याय दिलाया जायेगा। चरण पदुका योजना फिर से शुरु होगी। ऐसे अनेक योजनाओं के माध्यम से राज्य की जनता को उनका हक दिलाया जायेगा। जनता ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा सरकार चुनी है उन पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।