नपं अध्यक्ष हेमन्त माला ने स्वच्छता दीदियों को किया सामग्री वितरण
नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमन्त माला द्वारा मंणीकंचन केन्द्र आमदी में कार्यरत स्वच्छता दीदियों को रेनकोट, साड़ी, ग्लव्स, एप्रान आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को उनके कार्य में आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना और उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखना था।समारोह में नगर पंचायत आमदी के उपाध्यक्ष श्री तेजराम साहू, पार्षदगण श्री उमानंद कुंभकार, श्री प्रेम साहू, श्री कोमल यादव, श्रीमती लक्ष्मी जितेन्द्र पटेल, श्रीमती सुनिता कृपाल साहू, श्रीमती लेखेश्वरी साहू, श्री भीखम साहू, श्री गजेन्द्र कुंभकार, श्रीमती कविता साहू, श्री उषा देवांगन, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्री घनानंद साहू, श्री व्यास नारायण निषाद उपस्थित थे।मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान एवं नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।इस अवसर पर हेमन्त माला ने स्वच्छता दीदियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “स्वच्छता दीदी हमारे नगर की सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्हें सम्मानित और सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।