रुके हुए विकास को किया जायेगा प्राथमिकता के आधार पर पूरा – ओंकर साहू
धमतरी के नवनिर्वाचित विधायक ने आम जनता, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठों को दिया जीत का श्रेय
धमतरी । धमतरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ओंकार साहू ने चर्चा के दौरान कहा कि धमतरी का विकास उनकी प्राथमिकता है। विकास में बिल्कुल भेदभाव नहीं होगा। जहां आवश्यकता होगी वहां विकास को निश्चित रुप से गति दी जाएगी। उन्होने कहा कि पूर्व विधायक रंजना साहू के कार्यकाल में विकास के रुके हुए कार्यो व अधूरे घोषणाओं को अब वे पूरा करेंगे। सड़को की दशा, जिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, बहुप्रतिक्षित मांग मेडिकल कालेज, शिक्षा, बुनियादी समस्याएं, धमतरीवासियों की प्रमुख मांगो को ध्यान में रखते हुए शहर व ग्रामीण दोनो क्षेत्रो का समुचित विकास किया जायेगा। ओंकार साहू ने जीत क्षेत्र के सभी मतदाताओं, आम जनता, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अपने वरिष्ठों को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अपने 15 माह के कार्यकाल में जिस तरह कृषि उपज मंडी में अध्यक्ष रहते हुए बेहतर कार्य किया है, उसी तरह क्षेत्र के लिए भी काम करेंगे। ओंकार साहू ने धमतरी शहर में उनके पिछडऩे संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि हो सकता है कि जिस क्षेत्र में उन्हें वोट कम मिला है वहां के लोगों को उनका व्यक्तित्व अच्छा नहीं लगा होगा। सबकी कार्यशैली अलग अलग होती है। जिस तरह हम अलग अलग फील्ड में काम करते रहे हैं वैसे ही इस क्षेत्र में भी जनता के डिमांड और जरूरत के मुताबिक विधानसभा में मुद्दों को मजबूती से रखेंगे।