Uncategorized
दो दिन में किराया जमा नहीं करने पर बड़े बकायादारों की दुकाने होगी सील
नगर निगम कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में आयुक्त के आदेशानुसार उपायुक्त के निर्देशानुसार दुकान किराया वसूली एवं दुकानों की बड़े बकायादारो को 2 दिवस के भीतर किराया जमा नही करने पर सील लगाने की कार्यवाही टीम द्वारा किया जायेगा. दुकान किराया वसूली कार्यवाही से प्रारंभ किया जा चुका है प्रथम दिवस में समझाइश के साथ-साथ वसूली किया गया. जिसके तहत 10 दुकानदारों से 33900 की वसूली किया गया, इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान ,पवन देवांगन, मुकेश साहू,शेषनारायण पटेल ,अश्वनी राजपूत ,गिरवर सिन्हा धनेश सिन्हा ,सुनील रजक ,आतिश मिश्रासामिल रहे.
विदित हो की राजस्व विभाग के कर्मचारियों का पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण में ड्यूटी लगा है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से सहयोग लिया जा रहा है।