Uncategorized
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आबकारी अमले ने अवैध शराब के विरूद्ध की कार्यवाही
85 बल्क लीटर महुआ शराब और 3500 किलोग्राम लाहान किया बरामद
धमतरी जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 29 दिसंबर को ग्राम सियादेही जंगल में छापेमार कार्यवाही से 85 बल्क लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा 3500 किलोग्राम लाहान नष्ट किया गया। साथ ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 34(1) च के तहत प्रकरण कायम किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युमन नेताम, लालजी दीवान, पुरुषोत्तम सिन्हा, निशांत साधु, आबकारी आरक्षक सहित नगर सैनिक यामिनी, हीरा टांडे , राहुल, रामकिशोर चंद्राकर उपस्थित रहे।