Uncategorized
शैक्षणिक कैरियर कार्यक्रम में एसपी ने बच्चों का किया मार्गदर्शन
शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम कातलबोड में संचालित शैक्षणिक कैरियर मार्गदर्शन समर कैंप में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय
बच्चों को मार्गदर्शन देने पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति लगन मेहनत से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
साथ ही उन्हें अर्जुन का उदाहरण देते हुए कहा जिस प्रकार अर्जुन ने चिड़िया की आंख को लक्ष्य बनाकर भेदन किया था उसी प्रकार आप लोगों को भी अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करना चाहिए,आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
इस अवसर पर समर कैंप कोचिंग क्लास में सम्मिलित हुये बच्चों को प्रोत्साहित किए।इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं शास.हायर सेकंडरी स्कूल ग्राम कातलबोड के स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।