भाजपा सरकार के 10 माह के कार्यकाल में न तो आम आदमी सुरक्षित है न साधु संत – ओंकार साहू
विधायक ने कहा सुशासन का दावा करने वाली भाजपा के राज में एक और भाजपा नेता हुआ कुशासन का शिकार
धमतरी। विधायक ओंकार साहू नें कहा भाजपा सरकार के 10 माह के कार्यकाल में न तो आम आदमी सुरक्षित है न साधु संत रायपुर से एक बार फिर चाकूबाजी और लूट की वारदात सामने आई है। भाजयुमो के नेता से चाकू की नोक पर लूटपाट की गई। विरोध करने पर बदमाशों ने भाजयुमो नेता के दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजयुमो नेता आकाश तिवारी जांजगीर चांपा का ग्रामीण उपाध्यक्ष है। घटना का फूटेज भी सामने आया है। यह घटना रायपुर डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। विधायक नें कहा भाजपा सरकार में आए दिन चाकू बाजी हो रही है । विधायक ओंकार साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं. बलौदाबाजार में चालू हुआ, फिर लोहाराडीह कवर्धा, वहां से सूरजपुर में, फिर बलरामपुर और अब जामाखेड़ा में हिंसा. प्रदेश में धार्मिक स्थान और संत मुनि पर भी हमले हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं े कहीं किराया वसूली के नाम पर, कहीं जुए के विवाद के नाम पर, तो कही गौरा गौरी विसर्जन के दौरान घूरने के नाम पर , कही नशे कि लत के कारण हत्या हो रही हैं इस तरह छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा हैं । पिछले 82 घंटों में रायपुर में 9 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन सरकार सोई हुई है. यह भाजपा सरकार की असफलता का जीता जागता उदाहरण है।