कविता योगेश बाबर ने ग्राम खरेंगा में में फलदार पौधे सब्ज़ी बीज वर्मी खाद का वितरण किया
धमतरी. छत्तीसगढ़ शासन के पोषण बाड़ी अभियान 2022-23 योजना अंतर्गत उद्यानिकी विभाग धमतरी के द्वारा ग्राम पंचायत खरेंगा में फलदार पौधे ,सब्ज़ी बीज ,सिड लिंग पौधे एवं वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण वन समिति जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर मराठा पारा वार्ड की पार्षद श्रीमती नीलू पवार व समाज सेवी स्नेहा देशमुख भी उपस्थित थे ।
इस योजना के अंतर्गत फलदार पौधों में कटहल ,अमरूद , सीताफल सब्ज़ी बीज में सेम, गिल्कि अमारी भाजी एवं सिडलिंग पौधों में मिर्च ,खीरा ,लौकी , तोराई का वितरण किया गया कुल 75 हितग्राहियों को सामग्री का वितरण किया गया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत खरेंगा सरपंच श्रीमती अमरीका ध्रुव , ओमेश्वेर (प्रकाश ) साहू रामखिलावन साहू , राजेंद्र भारती व उद्यानिकी विभाग के नरेश पाल श्रीमती प्रज्ञा केशरी अधिकारी कर्मचारी व बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे ।