मातृदिवस पर महिला स्वास्थ्य , सुरक्षा और स्वालंबन पर हुई वार्ता
ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प धमतरी द्वारा किया गया कार्याशाला का आयोजन
धमतरी। ऑल इंडिया लीनेस क्लब संकल्प धमतरी द्वारा मातृदिवस पर महिला स्वास्थ्य वार्ता, सुरक्षा और स्वालंबन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पद्मश्री फूलबासन देवी द्वारा महिला स्वरोजगार एवं स्वालंबन विषय पर मार्गदर्शन एवं वार्ता कर मातृशक्तियो को जागृत किया गया, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीती साहू गायनेकोलॉजिस्ट ने सर्वाइकल कैंसर,स्तन कैंसर पर स्वास्थ्य वार्ता दी ,लक्षणों को बताते हुए कहा की कैंसर से लडऩे का सबसे अच्छा तरीका इसका शीघ्र पता लगाना है ,डॉ स्वीटी उत्कर्ष नंदा एम डी जिला अस्पताल ने स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए नियमित रूप से योग करने माताओ को प्रेरित किया। डॉ वर्णिका शर्मा मिलिट्री साइकोलॉजिस्ट ने महिलाओं के मनोबल को बढ़ाते हुए महिला सुरक्षा विषय पर वार्तालाप की। अध्यक्ष जानकी गुप्ता द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं मातृ शक्तियों नेहा गोयल, प्रिंसी बरडिया, प्रिया सुंदरानी ,बसंती बरडिया, प्रीती डोडवानी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, फूल बासन देवी ने सभी को मातृदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां के ऋण को कोई नहीं चुका सकता अपनी माता का हमेशा सम्मान करे , उचित देखभाल के साथ समय दे। डॉ प्रीती साहू गायनेकोलॉजिस्ट, प्रिंसी बोथरा , डॉ वर्णिका शर्मा, प्रीति डोडवानी, नेहा गोयल ने भी मां की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें डॉ स्वीटी नंदा एवं अनु नंदा को मिला बेस्ट सास बहू का अवार्ड, देवांशू गुप्ता एंड सरस गुप्ता को बेस्ट नानी और नवासा का अवार्ड मिला।