गणेश विसर्जन महोत्सव में देर रात निकली प्रतिमाएं, भक्ति में लीन होकर झूमते रहे भक्त
आकर्षक प्रतिमाओं व कर्णप्रिय धुमाल का लुत्फ उठाने उमड़ी हजारों की भीड़
श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा श्री गणेश विसर्जन महोत्सव का किया गया आयोजन
विभिन्न स्थानों पर किया गया समितियों का स्वागत व सम्मान
धमतरी। श्री राम हिन्दू संगठन द्वारा सराहनीय पहल करते हुए झांकी विसर्जन की परम्परा की शुरुआत की गई है जिसके 8वें वर्ष बीती रात घड़ी चौक से विभिन्न प्रतिमाएं निकाली गई। जो कि शहर के मुख्य मार्गो बालक चौक मठमंदिर चौक सदर बाजार होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर तक पहुंची। इस दौरान रास्ते भर विभिन्न संगठनों व समाज द्वारा पंडाल लगाकर गणेशोत्सव समितियों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया। विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक प्रतिमाओं को लाईटिंग साज सज्जा के साथ कर्णप्रिय बाजे गाजे के साथ निकाली गई। जो कि लोगो में आकर्षण का केन्द्र रहा।
आकर्षक प्रतिमाएं क्रम बद्ध हो कर घड़ी चौक से निकली। इसके पूर्व धूमधाम से वार्डो से प्रतिमाएं घड़ी चौक पहुंची और एक के बाद एक प्रतिमाएं घड़ी चौक से गोलबाजार, मठमंदिर चौक, सदर बाजार से होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर के समीप पहुंची इसके पश्चात प्रतिमाएं विसर्जन हेतु रुद्रेश्वर घाट पहुंची। रास्ते भर डीजे व धुमाल के धुन पर भक्त थिरकते रहे। हजारों की भीड़ गणेश विसर्जन का आनंद उठाने अल सुबह तक जुटी रही। श्रीराम हिन्दू संगठन व श्री गणेश विसर्जन महोत्सव धमतरी द्वारा सभी समितियों का सम्मान व स्वागत किया गया।
इस दौरान घड़ी चौक पर समिति द्वारा आर्केस्टा का आयोजन भी किया गया था। जिसमें युवाओं द्वारा भक्ति गीतो की घंटो आकर्षक प्रस्तुति देते रहे। जिसमें मंत्रमुग्ध होकर भक्त झूमते रहे। इस बार 20 झांकी व समितियां आयोजन में शामिल हुए। झांकी में प्रथम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार, तृतीय ईनाम 21 हजार रखा गया है। व प्रतिमाओं के लिए संत्वाना पुरुस्कार भी प्रदान किया गया।
एसपी रात भर करते रहे मॉनीटरिंग, एएसपी सहित अधिकारी भी जुटे रहे बेहतर पुलिसिंग के लिए
गणेश विसर्जन के पूर्व ही पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये गये थे। गणेश विसर्जन के रुट पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन व दिशा निर्देश पर पुलिस टीम तैनात रही। एसपी लगातार हालात की जानकारी अधिकारियों से लेते रहे। वहीं यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा, डीएसपी केके बाजपेयी, कोतवाली प्रभारी बृजेश तिवारी, अर्जुनी प्रभारी राजेश मरई, सायबर सेल प्रभारी रमेश साहू सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिससे पुलिसिंग बेहतर रही।
रास्ते भर विभिन्न संगठनो, समाज व नेताओं द्वारा समितियों का किया गया सम्मान
श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा आयोजित भव्य गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान जगह-जगह लोगो का स्नेह व उत्साह नजर आया। संगठन के इस प्रयास को सफल बनाने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो के धर्म प्रेमी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न समाज जुटा रहा। इसलिए उक्त गणेश विसर्जन मोहत्सव और भव्य हो गया। जैसे ही घड़ी चौक से विभिन्न समितियों द्वारा आकर्षक सजावट के साथ प्रतिमाएं आगे बढ़ी। जगह-जगह समितियों का स्वागत किया गया। कई स्थानों पर फुल वर्षा कर श्री गणेशोत्सव समितियों का सम्मान किया गया। घड़ी चौक पर ही सबसे पहले श्रीराम हिन्दू संगठन के प्रवीण साहू, कोमल संभाकर, प्रतीक सोनी व अन्य सदस्यों द्वारा सभी समितियों का सम्मान कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समिति सदस्यों की रंग लाई मेहनत
श्रीराम हिन्दू संगठन द्वारा धमतरी में गणेश विसर्जन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसे सफल बनाने समिति के सदस्यों ने काफी मेहनत की। इस मेहनत का फल रहा कि लगातार इस वर्ष भी धमतरी में गणेश विसर्जन महोत्सव भरपूर उत्साह के साथ हुआ। विभिन्न गणेशोत्सव समितियों व शहर वासियों द्वारा इस सफल आयोजन के लिए समिति सदस्यो को साधुवाद दे रही है।