श्रद्धांजलि योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है-नपं अध्यक्ष हेमंत माला
नगर पंचायत आमदी में किया गया श्रद्धांजलि राशि का वितरण
नगर पंचायत आमदी में शासन द्वारा संचालित श्रद्धांजलि योजना के तहत आज गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ,तेजराम साहू उपाध्यक्ष ने वार्ड क्रमांक 6 के निवासी कुलेश्वर, पिता स्व. लालूराम ध्रुव को आर्थिक सहायता प्रदान की। यह सहायता उनके परिवार के मुखिया,सदस्य की मृत्यु के उपरांत श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत दी गई, जिसकी राशि 2000 रुपये थी।इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें उमानंद कुंभकार (पार्षद), कोमल यादव (पार्षद), श्रीमति लक्ष्मी जितेन्द्र पटेल (पार्षद) और मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान शामिल थे। श्रद्धांजलि योजना का उद्देश्य बीपीएल परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिससे परिवारों को कठिन समय में राहत मिल सके।इस अवसर पर अध्यक्ष हेमन्त माला ने कहा कि यह योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो समाज के वंचित वर्गों को समर्थन प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने इस प्रकार की योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों को निरंतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प भी व्यक्त किया।