पितृपक्ष में अपने पूर्वजों की स्मृति में पेड़ लगाना बहुत पुन्य का कार्य है – गोविंद साहू
पितृ नवमी की अवसर पर माताओ की स्मृति में किया गया पौधा रोपण
पितृपक्ष पितृ नवमी पर अपने पूर्वजों एवं माताओ के स्मृति एवं श्राद्ध मे पौधारोपण किया गया.जिसमे ग्राम गुजरा के तालाब किनारे 1नीम 2 कदबं 2 पूजा सुपारी आदि के पांच पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू का कहना है कि अपने पूर्वजो की स्मृति मे कीर्ति स्मारक बनाते है,जिसमे काफी खर्च आता है, और धीरे-धीरे इसका महत्व भी कम हो जाता है आवश्यक संरक्षण मे ना मिले तो टूट कर खंडहर हो जाता है, इस दृष्टि से वृक्षों के कीर्ति स्तंभ अधिक सुंदर हो सकते है इसमें खर्च भी कम होता है, अपने पूर्वजों की स्मृति में पेड़ लगाना बहुत ही सरल एवं आसन कार्य है यह पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर गोविंद साहू ने लोगों से अपील की अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधे अवश्य लगाये और उसे देखरेख कर तैयार करे जो अपने स्व. पूर्वजों के लिए एक अच्छा श्राद्ध के रूप मे यादगार रहेगा तथा लोगों को के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। इस पौधारोपण के पुण्य कार्य में प्रमुख रूप से रेखराम साहू इकाई प्रमुख गायत्री परिवार गुजरा,प्रहलाद साहू वरिष्ठ नागरिक ,मनहरण गंजीर, वृक्षमित्र चुरण लाल साहू, मुनीराम निषाद ,रामगुलाल ध्रुव, रेवाराम साहू आदि लोग उपस्थित रहे।