30 मार्च से 1 अप्रैल तक कुरुद नगर मे होगा ‘सिरामिक उत्सव नंगाड़ा 2024 का आयोजन
महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 21 कलाकार होंगे शामिल
हीरा सिरामिक फाउंडेशन, कुरुद द्वारा आयोजित ‘सिरामिक उत्सव नंगाड़ा 30 मार्च से 01 अप्रैल तक तीन दिन तक राष्ट्रीय स्तर का सिरामिक कार्यशाला प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 21 कलाकार भागीदारी करेंगे।कार्यशाला के संयोजक और हीरा सिरामिक फाउंडेशन के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, कुरुद का कलाकार चिरायु सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि युवा कलाकारों को प्रोत्साहन हेतु फाउंडेशन हर साल होली के बाद रंग पंचमी के दिन से सिरामिक कार्यशाला का आयोजन करता है। जिससे नवयुवा कलाकारों को देश के विभिन्न भागों से आये हुए वरिष्ठ कलाकारों के साथ काम करने का और चर्चा करने का मौका मिलता है और साथ ही तत्कालीन समय में हो रही घटनाओं की जानकारी भी प्राप्त होती है। अगले वर्षों मे यह कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है जिसमें विदेशी कलाकारों भी सामिल होंगे।
कार्यशाला को होली के बाद रखने का तात्पर्य समजाते हुए श्री चिरायु सिन्हा ने बताया कि भारतीय संस्कृति की महिमा चारों ओर फैली हुई है उसमें हमारा अपना रंग पंचमी का त्योहार हम कलाकारों के साथ साझा करे ताकि दूसरे राज्य से आये कलाकारों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो। कार्यशाला का नाम “नगाड़ा उत्सव” इसी कारण रखा गया है कि हमारी लोक परंपरा नगाड़ा के साथ जुड़ी हुई है और इन दिनों को नगाड़ा के साथ लोकगीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान का केन्द्र कलाकार ही है और इसे न सिर्फ कोई एक विधा बल्कि अनेकानेक विधाओं के साथ जोड़ कर उत्सव के तौर पर मनाना शुरू करें। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में योगेन्द्र त्रिपाठी, सुश्री सुनिता वर्मा, हुकुम लाल वर्मा और अनंत साहू उपस्थित रहकर कलाकारों के साथ कार्यशाला का आनंद उठायेंगे। अन्य अतिथि कलाकार के रूप में महाराष्ट्र से अपूर्व नंदी, मुकुन्द जेठवा, गुजरात से कृष्ण पडिया, शैलेष पंडित, उत्तर प्रदेश से प्रेम शंकर प्रसाद, सुश्री डॉ. लकी टांक और छत्तीसगढ़ से सुश्री विजया त्रिपाठी, सुश्री रानी मदाने, सुश्री राधिका चौहान, सुश्री विभूति जैन, प्रविण कुमार प्रजापति, जितेन्द्र साहू, अरूणेश वासुदेव, संयोजक सुश्री देशना जैन और आयोजक चिरायु सिन्हा अपनी-अपनी कला से कुरुद नगर में कलारंग का नगाड़ा बजाकर रंग पंचमी का त्योहार मनाएंगे।
छत्तीसगढ़ की कलाप्रेमी जनता से आग्रह है कि आप इस कला उत्सव नगाड़ा की मुलाकात ले और कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने की कृपा करें।