व्यय प्रेक्षक श्री रामप्रभु उदाई ने ली अधिकारियों की बैठक
सी-विजिल, वेब कॉस्टिंग सहित विभिन्न कक्षों का किया निरीक्षण
धमतरी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र महासमुंद के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री रामप्रभु उदाई ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े सभी गतिविधियों की जानकारी दी। व्यय प्रेक्षक श्री उदाई ने जिले में निर्वाचन दायित्व से जुड़े नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यों के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने कलेक्टोरेट स्थित सी-विजिल कक्ष का मुआयना कर अब तक प्राप्त शिकायतों और प्रक्रिया की जानकारी ली तथा वेब कॉस्टिंग कक्ष का निरीक्षण कर वीडियो का अवलोकन किया। इसके साथ ही जिला पंचायत में स्थापित लेखा टीम, वीवीटी, एमसीएमसी आदि का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।