जीवन में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा माध्यम है भागवत कथा का श्रवण करना- रंजना साहू
ग्राम अर्जुनी में आयोजित भागवत कथा में धमतरी विधायक रंजना साहू ने की शिरकत
धमतरी- ग्राम अर्जुनी में भागवत कथा का आयोजन जारी है, इस वर्ष पंडित तेजस्वी शर्मा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा कहीं जा रही है, शिव कथा प्रवाह से पूरा गांव शिवमय हो गया है, जहां पर महाराज जी के द्वारा देवाधि देव महादेव की विभिन्न कथाओं का वर्णन किए, जिससे समस्त श्रोता भक्तगण आनंदमय इस कथा का श्रवण किया गया। इस अवसर पर धमतरी विधानसभा की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने सहयोगी ममता सिन्हा के साथ शिव महापुराण कथा का श्रवण करने पहुंची। सर्वप्रथम विधायक ने व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। तदुपरांत शिव महापुराण कथा का श्रवण किया। उपरांत विधायक रंजना साहू ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव महापुराण कथा श्रवण करने से समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं एवं जीवन में खुशहाली आती है, इस समस्त सृष्टि में जहां ब्रह्मा जी उत्पत्ति के भगवान है, वही भगवान विष्णु पालनहार है और देवाधि देव महादेव भोलेनाथ संहार कर्ता, जहां हरि वहां भगवान शिव और जहां हर वही भगवान श्री हरि विष्णु।
श्रीमती साहू ने आगे कहा कि यह पुरुषोत्तम मास पावन मास है जहां भगवान महादेव और श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद एक साथ मिलता है। इस अवसर पर शिव महापुराण कथा में कथा श्रवण करने अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।