मोटर और टंकी लगाकर पेयजल सुविधा की गई विस्तारित
लोकार्पण अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन व विधायक प्रतिनिधि हरख जैन सहित गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित

भखारा। हैंडपंप से पानी निकालने के बजाय सुविधा देते हुए मोटर और टंकी लगाकर लोगों का समय और श्रम बचाने नगर पंचायत भखारा ने त्वरित पहल की। पीने योग्य पानी का टी डी एस चेक किया गया।अधिकांश पेयजल व्यवस्था सुधारा गया। साथ ही वार्ड निवासी तारा बाई मार्कण्डेय द्वारा खुदाए बोर में यह सुविधा दी गई। इससे वार्ड के घरों में पानी सुलभ हो जाएगा। इस अवसर पर पूजन, श्रीफल तोड़कर जल सेवा लोकार्पण में सबको साफ स्वच्छ पानी देने की दिशा में समुचित प्रयास किया गया। लोकार्पण अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन, विधायक प्रतिनिधि हरख जैन, उपाध्यक्ष विष्णु साहू, भूपेश्वरी चंदेल, हितेंद्र साहू, गौतमी पटेल,अंजू साहू, खेमलता साहू, पार्षद गण,ममता चंद्राकर, दुलेश्वर साहू, पूर्व उपाध्यक्ष,गोपालन साहू पूर्व पार्षद,जगेश्वर निर्मलकर, यशवंत साहू, सेवक राम देवले, मनोरमा मानिकपुरी,कचरा बाई, रूमुल साहू, किरण जोशी, छत्रपाल निषाद, पिंकी निषाद, चेतना साहू, श्रीमती ठाकुर शोभा साहू, मोती साहू,जितेंद्र साहू सहितअन्य वार्ड वासी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।