स्वच्छता ही सेवा के तहत स्कूलों में आयोजित किया गया चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता
धमतरी स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों, सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों इत्यादि की साफ, सफाई की जा रही है। वहीं स्कूलों में भी साफ-सफाई के साथ ही निबंध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं। इन्हीं कार्यक्रमों में बीते दिन शासकीय हाईस्कूल सांकरा, चिंवर्री, सिलीडीह और हायर सेकेण्डरी स्कूल मगरलोड में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता ही सेवा के तहत शासकीय हाईस्कूल सिलीडीह की कक्षा नवमीं की विद्यार्थी वीणा यादव, मेघा निषाद और दसवीं की मोनिका यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नवमीं की खुशबू निषाद और यशी निषाद पहले और दूसरे स्थान पर रहे।