Uncategorized
प्रेक्षकों और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण
मतदान दल के अधिकारी- कर्मचारियों को विधानसभा आबंटित करने की कार्यवाही पूरी की गई
धमतरी,/जिले में आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। आज कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में सामान्य प्रेक्षकों श्री मनीष अग्रवाल और श्री दीपक रामचन्द्र तावरे और पुलिस प्रेक्षक श्री सीएच विजया राव एवं व्यय प्रेक्षक श्री पी.चंद्रशेखर बाबू तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से मतदान दल में शामिल 3403 अधिकारी- कर्मचारियों का विधानसभा क्षेत्र आबंटन की कार्यवाही पूरी की गई। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी, डीआईओ श्री चंदेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।