चरोटा में तपन चन्द्राकर ने किया कला मंच का लोकार्पण
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चरोटा ठाकुर पारा में कला मंच का लोकार्पण हुआ वहीं मोर संगवारी लोक कला मंच भोथली की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तपन चन्द्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजीवन में और यहां के तीज त्यौहार, संस्कृति में कला का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, जो यहां की परंपराओं से भी परिपूर्ण है। चरोटा के कलाकार छत्तीसगढ़ की कला को पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक ले जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हंस फलेन्द्र सिन्हा जनपद सदस्य कुरुद ने की। विशिष्ट अतिथि सरपंच योगेश्वरी ध्रुव थीं। इस अवसर पर परमेश्वरी बंजारे उपसरपंच, दुलेश्वर साहू पूर्व सरपंच व ग्रामीण अध्यक्ष लोहारापथरा, पारथ नेटी ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, सनत पटेल ग्रामीण सचिव चरोटा, रूपराम साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, रेखराम साहू पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष चरोटा, चन्द्र कुमार नेताम ग्रामीण पटेल चरोटा, घनश्याम साहू अध्यक्ष साहू समाज, खिलेश्वरी राय आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, मुकेश साहू शिक्षक भेण्डरा, डां. साई राम महोबिया, डां. संजय साहू कोर्रा, मंजूबाला बोरकर शिक्षिका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पोषण साहू, सचिन रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष राम नारायण एवं सदस्य गण भीमरास सेन, चूड़ामणि, यशपाल नेटी, रूप कुमार नेटी, अमित, शेखर, थानेश्वर, प्रवीण, सहित राजीव युवा मितान क्लब चरोटा लोहारपथरा, आल द बेस्ट गणेशत्सव समिति ठाकुर पारा व ग्रामवासी का योगदान रहा।