तिल और तेल चढ़ाकर भक्तों ने शनि देव से की मनोकामना पूर्ति की कामना
कुरुद सिविल अस्पताल स्थित सिद्ध शनि मंदिर में मनाई गई शनि देव की जयंती
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर के सिविल अस्पताल स्थित सिद्ध शनि मंदिर में शनि देव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने शनिदेव की कृपा पाने के लिए तिल और तेल का चढ़ावा किया। मंदिर समिति द्वारा विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें यज्ञ-हवन, प्रसादी वितरण आदि कार्य सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि शनिदेव को तिल और तेल चढ़ाने की पौराणिक मान्यताओं के चलते भक्तों ने तिल और तेल चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना शनि देव से की। श्रद्धालु स्नान ध्यान कर शनि मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। शनि के दोषों से मुक्ति पाने के लिए ये दिन खास माना जाता है। शनि मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित राज शर्मा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि शनि देव की पूजन करने से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से पीडि़त जातक का कष्ट दूर हो जाता है। शनि मंदिर में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों का सुबह से ही आना-जाना शुरू हो गया था जो देरशाम तक बना रहा। शाम के समय महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। पूजा अनुष्ठान आचार्य पंडित राज शर्मा कुरूद वाले के मार्गदर्शन एवं केशव वैष्णव, हेमंत दुबे के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में ए व्ही मारुति, सोनू द्वेवेदी, विनोद सचदेवा, केवल चन्द्राकर श्रवण साहू, खुमेन्द्र चन्द्राकर, पंकज नायडू, दीपक देवांगन, दानी सिन्हा, राजा निर्मलकर, कमलेश निर्मलकर, गुलशन साहू, समीर भार्गव, पप्पू राजपूत, गुलशन पवार, प्रेम नगारची भूपेंद्र साहू व अन्य भक्तो का योगदान रहा।