नवागांव वार्ड में हाई स्कूल भवन निर्माण हेतु 67 लाख स्वीकृत
वार्डवासियो ने महापौर विजय देवांगन एवं पार्षद हाशमी का जताया आभार
धमतरी। नवागांव वार्ड में वर्तमान में आठवीं कक्षा तक स्कूल संचालित हो रहा है। जिसके कारण वार्ड के अधिकांश बच्चे आठवी के बाद हाई स्कूल दूर होने की वजह से मजदूर गरीब परिवार के बच्चे पढ़ाई छोड़ देते है। नवागांव वार्ड में हाई स्कूल खुलना बेहतर साबित होगा इसे सार्थक रूप देने पार्षद हाशमी ने लगातार प्रयास और संघर्ष करते रहे . पार्षद हाशमी और वार्ड वासियों की मांग को संवेदनशील महापौर विजय देवांगन ने गंभीरता से लेते हुए शासन स्तर पर पत्र व्यवहार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. जिसको मुख्यमंत्री ने बच्चों के भविष्य को सवारने धमतरी शहर के नवागांव वार्ड में हाई स्कूल के भवन हेतु 67 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। मांग को पूरा करने पर शाला विकास समिति एवं शास .माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक खुमान सिंह ठाकुर एवं शिक्षक कमल किशोर साहू और उतरा बघेल,लक्ष्मी टंडन,निजामुद्दीन,ध्रुव बाई,कलीम अशरफी,यास्मीन बेगम और यादव आदि वार्ड वासीगण द्वारा नगर निगम पहुंचकर महापौर विजय देवांगन एवं नवागांव वार्ड के पार्षद अवैश हाशमी को माला पहनाकर गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री,कलेक्टर ,महापौर विजय देवांगन एवं जिला शिक्षा अधिकारी और नवागांव वार्ड पार्षद अवैश हाशमी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किए । महापौर विजय देवांगन ने कहा कि हमारा शासन बच्चों के भविष्य को सवारने लगातार प्रयासरत है साथ ही स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था को सुधारने उच्च स्तर पर आत्मानंद स्कूल संचालित है।कुछ दिन पूर्व आगे की शिक्षा उच्च स्तर पर करने बहुत से परीक्षाओं की निशुल्क आत्मानंद कोचिंग क्लास चालू किए जो हर वर्ग के बच्चो के लिए बेहतर साबित होगी।