सीएससीएस ग्रीन ने सीएससीएस येलो को 2 विकेट से पराजित कर बनाई बढत
धमतरी। छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ एवं धमतरी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में सीएससीएस ग्रीन ने सीएससीएस येलो के मध्य 50-50 ओवर्स का एक दिवसीय मैच सम्पन्न हुआ । धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर ने सीएससीएस ग्रीन ने सीएससीएस येलो के मध्य टॉस कराया। सीएससीएस येलो ने 40.5 ओवर्स मे 10 विकेट खोकर 161 रन बनाये। सीएससीएस येलो के हर्ष शर्मा एवं अनुराग मिश्रा ने क्रमश: 42 एवं 36 रनों का योगदान दिया । सीएससीएस ग्रीन के प्रभात आनंद ने 5.5 ओवर्स गेंदबाजी करते हुए 26 दिये तथा 4 विकेट हासिल किये ।सीएससीएस ग्रीन ने दूसरी पारी की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिये 51 रनों की साझेदारी की । सीएससीएस ग्रीन के आदित्य सिंह ने 22 रन, गौरव मिश्रा ने 20 रन, शाश्वत शारडा ने 43 रन, प्रभात आनंद ने 22 रन, तथा सुयश वस्त्रकार ने 24 रन बनाये । इस प्रकार सीएससीएस ग्रीन की टीम 47..3 ओरर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर 2 विकेट से मैच में सीएससीएस येलो को पराजित किया । सीएससीएस येलो के गौरव चतुर्वेदी ने 10 ओवर्स में 33 रन देकर 4 विकेट तथा अनिल द्विवेदी ने 8.3 ओवर्स में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किये ।आज का मैच में निरन्तर उतार-चढाव रहा। मैच का निर्णय अंतिम ओरर्स में हुआ। मैच की अम्पायरिंग राणा भिलाई एवं पंकज नायडू रायपुर ने की व मैच के स्कोरर नंद गिरीश बिलासपुर थे । मैच रेफरी सलेक्टर वरिष्ठ पूर्व रणजी खिलाडी राजय परिहार रायपुर व मोहनदास दुर्ग थे।