अग्रवाल नवयुवक समिति ने गुड़ रोटी खिलाकर की गौसेवा
अग्रवाल समाज द्वारा भगवान अग्रसेन के जन्मोत्सव पर किये जा रहे विभिन्न आयोजन
धमतरी. भगवान अग्रसेन जी के जन्मोत्सव में अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा गौ सेवा का कार्य श्री राष्ट्रीय गौशाला बिलाई माता मंदिर के पास किया गया जिसमें समाज व सभी परिवार जनों ने गायों को गुड़ व रोटी खिला कर गौसेवा की. इस अवसर पर समाजजनो ने कहा कि तैतीस कोटि देवी देवताओं का वास गौ माता में होता है, गौ सेवा से हमारे सारे पापो का नाश होता है, यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस अवसर पर गौसेवा में समाज के अध्यक्ष मनसुख अग्रवाल उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल सचिव विजय गर्ग सहसचिव सलज अग्रवाल,रामचरण अग्रवाल, सुरेश गोयल सीए, नवल अग्रवाल, विजय कंछल,अजय गोयल,सुनील अग्रवाल, बिहारीलाल अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल उपाध्यक्ष अविनाश गर्ग सचिव सोमदत गोयल सहसचिव सन्नी अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, मनीष गुप्ता,गजेंद्र अग्रवाल,अमन मित्तल,अनुज अग्रवाल, हरि अग्रवाल, सच्चिदानंद अग्रवाल,हर्ष अग्रवाल,गगन अग्रवाल, आशीष दिवान विकास दिवान महिला मंडल समिति की अध्यक्षता अनिता अग्रवाल उपाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल सचिव अनिता गोयल सहसचिव प्रीति गुप्ता , रश्मि अग्रवाल, एकता मित्तल,पूनम मित्तल, जागृति गोयल, सुधा अग्रवाल,पायल गोयल,सरोज अग्रवाल, लता अग्रवाल,गीता अग्रवाल,सरिता लाठ, ममता अग्रवाल,रिंका गिनोरिया, आदि उपस्थित थे।
रक्तदान शिविर का आयोजन 8 को
भगवान अग्रसेन जी के जन्मोत्सव के मौके पर धमतरी अग्रवाल समाज द्वारा 8 अक्टूबर को अग्रेसन भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।